फेसबुक लाइक खरीदने के लिए सबसे अच्छी साइट
यदि आप Social Media पर लोगो का ध्यान आकर्षित करना चाहते है तो Facebook एक ऐसी social media sites में से एक है जिसको आपको जरूर use करने की आवश्कयकता है। Digital marketing के एक बड़े हिस्से में Social Media Marketing और Digital Marketing शामिल है और बहुत सारी ऐसी Companies है जो की Facebook Likes, Followers, Shares और भी बहुत सारी services को खरीदना तथा Online Presence को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करती है।
आपके Facebook Page या Post को जितने अधिक Likes and followers मिलेंगे उतने ही ज्यादा chances है की लोग इसे notice करेंगे। तो इसीलिए अगर आप Facebook likes या Followers को ख़रीदना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कुछ websites का इस्तेमाल कर सकते है।
1. SMMSumo
यदि आप अपने Facebook के Online presence को बढ़ाना चाहते है तो SMMSumo no. 1 website है आपके सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए। SMMSumo आपके Facebook likes को बढ़ाने में आपकी मदद करता है। अधिक Facebook likes का मतलब है की एक brand बनाना और अपने Online presence को बढ़ाना। SMMSumo के services बहुत ही किफायती है। वे सुरक्षित marketing नीतियों का उपयोग करते है ताकि सभी ग्राहक उनकी services से खुश रहे। Company आपको 2 साल के लिए free refill services भी प्रदान करती है जिसका मतलब है की अगर आपके Likes या Followers drop हो जाते है तो आपको वे free में refill करके देंगे। कुल मिलाकर SMMSumo Facebook, Instagram, और अन्य Social media सेवाओं के लिए सबसे उपयुक्त website है।
2. FollowersZeal
FolowersZeal एक Social Media Engagement service provider है जो की मुख्य रूप से Facebook, Instagram और अन्य दूसरी services प्रदान करता है। इस website को पसंद करने का मुख्य कारण यह है की वे genuine likes, और followers देते है अपने users को। आप जब भी इनसे कोई भी service खरीदते है तो आपको नकली likes और followers के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। FollowersZeal के 24/7 customer support executive हमेशा आपके प्रशनो का उत्तर देने के लिए available रहते है। इसके साथ साथ आपको अपने account की कोई भी confidential details उनके साथ शेयर करने की जरुरत नहीं पड़ती। आपको सिर्फ अपना username या फिर अपने post की link share करने की जरुरत है।
3. Always Viral
Always Viral से likes और Followers खरीदने का सबसे अच्छा कारण यह है की वे केवल real likes एंड followers पर अपना ध्यान केंद्रित करते है। उनको बहुत बड़े amount से कोई मतलबनहीं नहीं है मतलब है तो सिर्फ आपको असली likes और followers मिलते है या नहीं और वे इस पर बहुत अच्छी तरह से कायम है। ऐसी Company ढूंढ पाना बहुत ही कठिन है जो की आपके account या फिर आपके post पर real followers और likes के लिए तैयार हो जो की Always Viral में है। आप पूरी तरह से निश्चिंत हो सकते है की आपको असली likes और followers ही मिलेंगे। ऐसा market जहा पर confidential चिंता का विषय है और आपका data आसानी से किसी के द्वारा दुरूपयोग किया जा सकता है Always Viral यह सुनिश्चित करता है की इस सब चीज़ो को अच्छी तरह से ध्यान में रखा जाए। इसके साथ साथ आपको Likes और followers को पाने के लिए बहुत अधिक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा जैसे ही आपका payment सुनिश्चित होता है वैसे ही आपको धीरे धीरे likes एंड followers मिलने शुरू हो जाते है।
4. QQSumo
जब भी likes और followers खरीदने की बात आती है तो QQSumo website काफी लोकप्रिय website है। यह website आपको असली Facebook likes और followers प्रदान करने का दावा करती है इसके साथ साथ यह likes और followers को सही समय तक आपके post में deliver करने का दावा प्रदान करती है और आपके गोपनीयता की 100% गारंटी लेती है। अगर आपको इनकी services से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इनके 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र से बात कर सकते है जो की हफ्ते के सातो दिन available रहती है। इसके साथ वे आपको 100% money-back गारंटी भी देते है जिससे की अगर आपको likes या followers नहीं आते तो आपको आपके पुरे पैसे वापिस मिल जाएंगे। Facebook likes सेवाओं के इलावा भी QQSumo दूसरी services जैसे की Instagram Likes, Followers YouTube Subscribers, Views और दूसरी अन्य social media platforms की services देता है।
5. BuyTruefollowers
BuyTrueFollowers social media marketing comapny है जो की 2016 में शुरू हुई थी। ये बहुत सारे social media services प्रदान करती है जिसमे की Instagram, Facebook, YouTube की services इत्यादि शामिल है। इनके services में केवल 30 दिनों की ही गारंटी आपको मिलती है तो इसीलिए पहले 30 दिन तक आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है। हमने इनसे थोड़े likes और followers खरीदे जिससे की हम इनकी service quality के बारे में जान सके। हमने Facebook में इनसे 500 likes ख़रीदे मगर हमे केवल 438 likes ही मिले अपनी post पे जिसकी की हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी इसके बाद हमारी post पे likes आना बंद हो गए। इसके बाद हमने उनके ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करने की बहुत कोशिश की मगर हमें उनकी तरफ से कोई भी उत्तर नहीं मिला जिस कारण हम काफि निराश हुए। इसके साथ साथ उनके likes की quality भी उतनी अच्छी नहीं थी जितनी की होनी चाहिए थी।
6. LiftLikes
LiftLikes Social Media Marketing company है जो की विभिन्न प्रकार की social media marketing services प्रदान करती है। हमने उनसे कुछ Facebook likes खरीदे मगर हमारे सभी likes हमें fake दिख रहे थे। हमने उनसे बात करने की कोशिश की मगर उन्होंने हमारे प्रश्नो का उत्तर नहीं दिया। Order खत्म होने के बाद उनका ग्राहक सेवा केंद्र उतना अच्छा नहीं था भले ही उन्होंने अपनी website पर 24/7 customer support दिया हुआ हो। Facebook likes के लिए उनका minimum package $1 से शुरू होता है और आपको जिसमे की केवल 10 Facebook likes ही मिलेंगे। इसके साथ साथ उनकी website पर money-back गारंटी का भी कोई विकल्प नहीं है। हम आपको LiftLikes website की services recommend नहीं करेंगे।
7. FastFollowerss
FastFollowerss एक अन्य Social media marketing company है जो की मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की social media services प्रदान करती है जैसे की SoundCloud, Facebook, Twitter, Instagram इत्यादि। Comapny अपने 24/7 live chart support के माध्यम से ग्राहक सहायता प्रदान करती है। हमने अपनी बातचीत के दौरान यह पाया की उनका ग्राहक सेवा केंद्र बार बार Ofline हो रहा था जिस कारण हमारी बात पूरी नहीं हो सकी। हमने उन्हें बाद में Email भी किया था मगर उन्होंने हमारे email का कोई उत्तर नहीं दिया। अगर आपको उनसे किसी सहायता की जरुरत हो उनकी services से सम्बंधित तो आपको थोड़ी परेशानिया हो सकती है उनके ग्राहक सेवा केंद्र से बात करने में क्योंकि वे हमेशा available नहीं रहते है अपनी website पर। वे केवल 30 दिन का ही Money-Back gaurantee देते है अपनी services पर। हम उनकी services से थोड़े असंतुष्ठ थे।
8. BuyRealSocial
BuyRealSocial एक Social Marketing company है जो की Facebook, और अन्य Social media marketing services प्रदान करती है। उन्होंने 2012 में अपनी services देना शुरू किया था और वे तब से अब तक अपनी services देते आ रहे है। आप उनकी services के लिए उन्हें PayPal, Debit Card, या फिर Bitcoin से भुगतान कर सकते है। हमने उनकी सेवाओं के बारे में ओर अधिक जानने के लिए उनके ग्राहक सेवा केंद्र से बात करने की कोशिश की मगर हमारे किसी भी messages का उनकी तरफ से कोई भी उत्तर नहीं आया था। उनकी website पर किसी भी तरह का कोई भी 24/7 live chat customer support हमें देखने को नहीं मिला था जो की बाकी दूसरी companies प्रदान करती थी अपनी websites पर। इसके साथ उनके Facebook likes services की कीमत बहुत ही महंगी थी। आपको 1000 Facebook Likes के लिए $89 का खर्च करना पड़ेगा जो की बहुत ही अधिक है।
9. SlickSocials
SlickSocials एक USA आधारित Social Media Marketing service provider है जो की कई प्रकार की services provide करती है जैसे की Facebook, Instagram, LinkedIn, SoundCloud इत्यादि। Company कुछ services पर आजीवन replacement गारंटी प्रदान करती है मगर उनके Facebook services को छोड़कर। उनकी services पर कोई refill services तो नहीं है मगर वे extra likes और followers देते है। अगर कोई भी services deliver नहीं होती है तो वे आपके पैसे वापिस कर देंगे मगर यह सिर्फ आपके SlickSocials account में ही आएंगी आपके Bank account में नहीं जो की आपको किसी न किसी तरह उन्ही की services में फिर से लगाना है। ये तब तो ठीक है अगर आप उनकी services भविष्य में use करना चाहते है मगर 1st time ग्राहकों के लिए यह थोड़ी समस्या का कारण बन सकता है।
10. BuySocialMediaMarketing
BuySocialMediaMarketing website दावा करती है की वे अपने ग्राहकों को Social media services प्रदान दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगो को। उनके पास कई तरह की services है जैसे की Facebook, Instagram, SoundCloud, YouTube इत्यादि। आपको 100 Facebook post likes के लिए $4.99 देने पड़ेंगे। बहुत गौर से देखने पर हमें पता चला की यह website उतनी लोकप्रिय नहीं है अपनी services के लिए मगर वे अपनी services का विज्ञापन करते है उनके ग्राहकों को लेकर। इसके साथ साथ उनके website पर कोई भी 24/7 ग्राहक सहायता केंद्र नहीं है जो की आजकल बहुत ही जरुरी है किसी भी website के लिए। आप कोई दूसरी अच्छी company के साथ जा सकते है बजाय BuySocialMediaMarketing जो की इससे भी अच्छी services देती हो जैसे की SMMSumo, और FollowersZeal
11. SocialBoss
SocialBoss एक दूसरी Social Media company है जो की Twitter, Facebook, YouTube, Instagram जैसी social media services प्रदान करती है। वे सुनिश्चित करते है की आपकी गोपनीय जानकारी एयर आपका account सुरक्षित है। वे दावा करते है की वे smart delivery तकनीक का इस्तेमाल करते है इसीलिए आपका account किसी भी नुक्सान से सुरक्षित रहेगा। उनका Facebook likes package $3.99 से शुरू होता है। उनके prices ठीक ठाक है मगर उनके likes की quality बहुत ही खराब है हमें उम्मीद है की वे इस पर काम करेंगे। हमने उनसे likes खरीदे थे जो की 1 ही दिन में हमारी post से गायब हो चुके थे। हम उनके ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे मगर ये मुश्किल था। उनकी website पर live chat support option नहीं था उनसे संपर्क करने के लिए आपको उनका Contact Us form भरना पड़ेगा और काफी समय तक उनके उत्तर का इंतज़ार करना पड़ेगा। हम ऐसी company को कभी भी recommend नहीं करेंगे जो की अपने ग्राहकों के प्रशनो के जबाव ना देती हो।
12. SocialFansGeek
SocialFansGeek.com एक USA की Social Media Marketing कंपनी है जो की कई प्रकार की services प्रदान करती है। इस company की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी Facebook, Twitter, YouTube, Instagram LinkedIn जैसी services प्रदान करती है। इनका Facebook likes का सबसे न्यूनतम package $2 का है जिसमे की 100 Facebook likes मिलते है। आप इनके ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करके भी अपने order दे सकते है। आप इनसे संपर्क करने के लिए इन्हे आप इनके email address पर एक mail भेज सकते है या फिर इनके website पर दिए गए Contact Us form का इस्तेमाल भी कर सकते है। इनकी website में एक मुख्य समस्या यह है की यदि आप नीचे की तरफ scroll करते है तो इनका महत्वपूर्ण message नहीं देख पाएंगे।
13. RealSubscriber
RealSubscriber अमेरिका में स्थित एक Social Media Marketing company है जो की Facebook, Twitter, Instagram, YouTube इत्यादि services प्रदान करती है। आपको 200 likes $8 मिल जाते है बिना किसी refill services के जो की थोड़े महंगे है दूसरे websites के मुक़ाबले में। साथ में आपको कोई 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र भी नहीं मिलता जिससे की आपको अगर कोई परेशानी हो तो आप इनसे संपर्क कर सके जो की एक negative point है इस website का । Refund केवल तभी संभव है जब आपका order deliver ना हुआ हो। इसके साथ साथ ये कंपनी दूसरे देशो के likes services भी देते है जैसे की USA, France इत्यादि।
14. BRSM
BRSM एक Social Media marketing company है जो की Social media से related services प्रदान करती है। यह website बहुत ही Simple दिखती है और उनके services बारे में उन्होंने अपनी website पर अच्छी तरह से उल्लेख किया हुआ है। वे अपनी services के लिए Payoneer, Debit Card, और Credit Card payment gateways का इस्तेमाल करते है। उनके 50 Facebook Likes की कीमत $4 है जो की एक average price है वे मासिक plan भी sale करते है। ये plan खासकर उन लोगो के लिए है जो की बहुत ही अधिक post करते है और Facebook को एक daily basis में इस्तेमाल करते है। इनके prices $79 से अधिक है और यदि आप इनके साथ काम करना चाहते है तो आप पहले सुनिश्चित करले की आपके पास उचित posts हो। एक negative point इस website का यह है की इनके पास कोई 24*7 customer support chat system उपलब्ध नहीं है।
15. GetAFollower
GetAFollower America स्थित एक marketing company है जो की अपने ग्राहकों को social media services देती है। इस website से खरीदना काफी आसान है और आपको Sign Up करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है। आपको केवल Billing details भरना पड़ता है और आप Online Payment कर सकते है PayPal, CoinPayment, या Credit Cards से। इनकी website बिल्कुल Media Mister की तरह दिखती है। इसे Contact करने के लिए आप इनके live chat ग्राहक सेवा केंद्र से बात कर सकते है या फिर इनका Contact Us form भी भर सकते है। आप इनकी website से कम से कम 50 Facebook likes खरीद सकते है जिसके लिए आपको $2 का भुगतान करना होगा।
16. AudienceGain
AudienceGain Instagram, Facebook, Twitter, SoundCoud जैसी सोशल मीडिया मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करता है। आप यहाँ से 100 Facebook likes $12 में खरीद सकते है जो की बहुत ही महंगी services है। पहले तो अधिकांश Facebook likes ठीक से लगते हैं, लेकिन नज़दीकी निरीक्षण के बाद पता चला कि वे अन्य सेवा प्रदाताओं की तरह अच्छे नहीं थे। उनका ग्राहक सेवा केंद्र काफी सीमित है। एक live chat test से पता चला कि उनके पास एक बड़ी टीम है, लेकिन हमारा अनुभव यह है कि वे हमारे सभी सवालों के जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं थे। ग्राहक टीम सिर्फ हमरे कुछ सरल प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम थी। हालाँकि, उनसे संपर्क करने का सबसे आसान तरीका ईमेल के द्वारा हो सकता है। साथ ही, फेसबुक लाइक्स की कीमत काफी महंगी लगती है दूसरी companies की तुलना में।
17. Buy1000Followers
Buy1000Followers बहुत सारे social media platforms के लिये अपनी services प्रदान करता है जिसमे की Facebook से लेकर Instagram, SoundCloud, YouTube, Twitter इत्यादि शामिल है। इनकी website उतनी अच्छी तरह से design नहीं की हुई है इसीलिए Facebook की quality को लेकर थोड़ा संदेह है। इसके साथ साथ यह भी सुनिश्चित नहीं है की आपको इनकी services delivered होने में कितना समय लग सकता है। Buy1000follower website को हम Facebook likes खरीदने के लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं मानते क्योकि बहुत ज्यादा chances है की वे आपको नकली Facebook likes ही देंगे जो की आपके Facebook account के लिए हानिकारक साबित हो सकते है। आपको 500 Facebook likes के लिए $20 देने पड़ेंगे। बेहतर होगा की आप किसी दूसरी website से Facebook likes खरीदे जैसे की SMMSumo, FollowersZeal से।
18. AuthenticPlays
AuthenticPlays की स्थापना 2009 में हुई थी और यह एक Online Social Media Marketing company है जो की Facebook, Instagram, Twitter, और SoundCloud सहित अन्य सोशल मीडिया sites के लिए सेवाएं प्रदान करती है। उनकी company Virginia, USA में स्थित है। उनकी website में सभी services का अच्छी तरह से वर्णन किया गया है, लेकिन उनकी वेबसाइट पर हमें सेवा की शर्तें वाले कोई pages नहीं मिले। उनका न्यूनतम पैकेज $9 से 250 Facebook likes से शुरू होता है। यह website बहुत आसान और average है लेकिन उनकी वेबसाइट पर, हमें कोई 24/7 लाइव ग्राहक सहायता अनुभाग नहीं मिला। हालाँकि, आप उनके ईमेल द्वारा उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनका price section अन्य वेबसाइटों से थोड़ा भिन्न है, लेकिन उनकी सेवाएं अच्छी तरह से काम करती प्रतीत होती हैं।
19. GlowInsta
Glowinsta आपके सभी Social Network platform के लिए वन स्टॉप ऑनलाइन tool है। यदि आप किसी व्यवसाय के owner या व्यक्तिगत ब्रांड के रूप में अपने business में पीछे रह रहे हैं, तो Glowinsta आपको समाधान प्रदान करेगा। आप Facebook likes, followers, Instagram likes और कई अन्य सेवाएं खरीद सकते हैं। Glowinsta 2014 से अपनी services दे रही है। इस समय आपकी कंपनी के उत्पाद और सेवाओं की समीक्षा करना आवश्यक है ताकि आप संभावित ग्राहकों के साथ विश्वास हासिल कर सकें। आपके द्वारा उनसे खरीदी जाने वाली प्रत्येक सेवा में चेकआउट की एक प्रक्रिया है, लेकिन आपको निम्नलिखित में से किसी एक गेटवे के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा जाएगा: PayPal,, मास्टरकार्ड, Visa और American Express
20. FastFaceLikes
FastFaceLikes एक Portugese Company है और वें Facebook likes, Followers और अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग सेवाओं को देने का दावा करती है। 50 फेसबुक लाइक्स की कीमत $3 है। हमने उनकी सेवा की जांच करने के लिए उनसे कुछ फेसबुक लाइक खरीदे थे लेकिन उनके Facebook likes की गुणवत्ता बहुत ही खराब थी। हमने उनकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया मगर हम थोड़े disappointed हुए ! वे ठीक से बात नहीं कर पाते और हमें तकनीकी गलतियों के लिए बहाने दे रहे थे। हम आपको सिर्फ यही राय देंगे की आप अपना पैसा कुछ अन्य भरोसेमंद कंपनियों के साथ निवेश करें जो आपको अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान कर सकें।
21. Boostlikes
Boostlikes.com Facebook Likes, YouTube, Twitter सहित कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। यह एक नई कंपनी है जो की इस market में आई है, हम इस कंपनी के बारे में कुछ online reviews की तलाश कर रहे हैं और हमने पाया कि ज्यादातर reviews इस company के बारे में खराब ही थे। वे Facebook likes followers के साथ साथ दूसरी सेवाएं भी सेट है। साथ ही, हमें अन्य कई जगहों से बहुत से Spam mail मिल रहे थे हमारे email address पर जो की लगातार बढ़ते ही जा रहे थे । हम आपको यही राय देंगे की कृप्या ऐसी websites से सावधान रहें। साथ ही, वेबसाइट के पास कोई Money-back गारंटी का option भी नहीं है जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी।
22. SocialKing
SocialKing की स्थापना 2017 में हुई थी और यह market में Social media services देने वाली कंपनियों में से एक है। इस website में आपको कोई भी money-back guarantee नहीं मिलती है पे साथ ही आपको इनके ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क करने में आपको आपको काफी कठिनाईओ का सामना करना पड़ेगा । यह company दावा करती है कि इनका प्रमुख कार्यालय Spain में स्थित है लेकिन उनकी website पर कीमतें भारतीय रुपये में दिख रही हैं। हालांकि, 50 फेसबुक लाइक्स के लिए इनकी कीमत 110INR ($1.51) से शुरू होती है। हमने ग्राहक सहायता की जांच करने के लिए उनसे कुछ प्रश्न पूछे मगर उन्होंने 4 घंटे के बाद हमारे प्रश्नो का जवाब दिया जो उम्मीद के मुताबिक नहीं था क्योंकि उनकी वेबसाइट पर 24/7 चैट सपोर्ट दिया गया था ।
23. Boost Social
Boost Social की स्थापना 2018 में हुई थी और यह एक USA स्थित Social Media Marketing company है। यह कंपनी Facebook, Instagram, Twitter और अन्य Social Media platform के लिए services प्रदान करती है। उनकी वेबसाइट का उपयोग करना बहुत ही कठिन है और कोई भी services खरीदना थोड़ा कठिन है। वे अपनी services के लिए केवल एक ही payment gateway का इस्तेमाल करते है जो की PayPal हैं। जब तक Sign Up नहीं करते तब तक उनके services और उनकी कीमतें उनकी वेबसाइट पर नहीं दिखेगी। इसके साथ website पर कोई live chat का विकल्प उपलब्ध नहीं है। हमारा मानना है कि वे एक trusted company नहीं हैं जो की Social media services के लिए आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती हैं इसलिए Boost Social से दूर ही रहे तो आपके लिए अच्छा है।
24. Get Cheap Likes
Get Cheap Likes एक सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी है जिसका उद्देश्य आपके social media account के followers, और likes को बढ़ाना और Facebook, Twitter, और Instagram जैसे प्रमुख नेटवर्क पर online presence को बढ़ाना है। उनके पास सेवाओं की एक list है जैसे likes, followers, comments और views इत्यादि। यह website आपको 100 Facebook likes $3 में प्रदान करता है जो 2 साल की replacement security के साथ आते हैं। इनकी website पर एक सामान्य FAQ page है जो सामान्य प्रश्नों और समस्याओं का उत्तर देता है। उनकी एक नकारात्मक चीज़ यह है कि वे अपने ग्राहकों के प्रश्नो का उत्तर नहीं देते क्योकि हमने उनसे बहुत बारी कई सारे प्रश्न पूछे मगर हमें किसी का भी उत्तर मिला। इसिलए ऐसी company को मत चुनिये जो की आपके किसी प्रश्न का उत्तर ना देती हो।
25. Venium
Venium एक और Social Media Marketing website है जो की YouTube, Facebook, Twitter और Instagram जैसी सोशल मीडिया सेवाएं प्रदान करती है। $14.99 पर आप 250 फेसबुक likes इनसे खरीद सकते हैं जो निश्चित रूप से हमें थोड़े महंगे नज़र आते है जब आप इसकी तुलना इस सूची की अन्य कंपनियों से करते हैं। चूंकि आप Venium से Facebook likes प्राप्त करने जा रहे हैं, वे इसे समय पर वितरित करने जा रहे हैं, लेकिन वे 100% guarantee नहीं देते हैं कि आपके Facebook likes आपकी पोस्ट के साथ engage रहेगी। Venium पर ग्राहक सहायता केंद्र भी काफी limited है। उनका response time अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत धीमा है। एक और चिंता की बात यह है कि उनकी वेबसाइट को अपनी services के ऊपर policy statements.की आवश्यकता है।
26. Famups
Famups एक social media marketing website है जो की Facebook और अन्य online सेवाएं प्रदान करती है। उनके पैकेज की शुरुआत $18 से होती है जिसमे की 500 लीकेसापको मिलते है। डिलीवरी का समय बहुत लंबा (5-6 दिन) है जिसमें वे आपको किसी दूसरी company से कोई भी services ना लेने की सलाह देते हैं, जो कि थोड़ा अजीब मुद्दा लगता है। कुछ Facebook likes बहुत कम गुणवत्ता वाले भी थे । वे मनी-बैक गारंटी नहीं देते है अपनी किसी भी services पर और यह भी निर्दिष्ट नहीं कर रहे हैं कि उनके sources जोखिम मुक्त है। इसके अलावा, कीमतें कुछ अन्य प्रदाताओं की तुलना में महंगी लगती हैं। तो, बेहतर यही होगा की Famups को नज़रअंदाज़ करे और किसी अन्य company को चुने जैसे की Always Viral, QQSumo इत्यादि।
27. Followermarket
Followermarket एक और website है जो social media services को बढ़ावा देती है और Social media से सम्बंधित services प्रदान करती है। जब हम पहली बार उनकी वेबसाइट पर जाते हैं तो यह एक professional website की तरह नहीं लगती है। इसके साथ साथ यह website एक सुरक्षित site नहीं है (कोई SSL प्रमाणपत्र नहीं)। हम उनके ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क करना चाहते थे, लेकिन हमें कोई ग्राहक सेवा समर्थन का विकल्प नहीं मिला। 1000 Facebook likes की कीमत 29 डॉलर है। Followermarket अपनी services पर कोई Money-back guarantee नहीं देता है, उनके पास केवल 60 दिनों की refill policy हैं। हम इस प्रकार की कंपनियों की recommend नहीं करते हैं।
28. InstaFollowers
InstaFollowers Facebook services के इलावा भी bot सेवाएं प्रदान करता है जो की वे वास्तविक होने का दावा करते हैं। 100 Facebook likes के लिए इनकी कीमत $1.89 से शुरू होती है। उनके पास bot followers पर 2 साल की replacement गारंटी है लेकिन असली followers और likes पर कोई गारंटी नहीं है। उनकी वेबसाइट पर कुछ व्याकरण संबंधी त्रुटियां भी हैं, आप मूल रूप से मान सकते हैं कि एक गैर-अंग्रेजी व्यक्ति ने इनकी website को बनाया है जो की हमें उनसे कई सवाल करने के लिए प्रेरित करता है। इनकी Facebook likes की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। यदि आप गुणवत्तापूर्ण Facebook likes की तलाश में हैं, तो हमें लगता है कि आपके सभी Facebook likes के लिए InstaFollowers एक बढ़िया विकल्प नहीं है।
29. Likes Forge
Likes Forge social media के लिए एक मार्केटिंग कंपनी है, जहां आप Facebook likes, followers, Instagram followers, YouTube, Twitter और बहुत सारी अन्य services खरीद सकते हैं! इनकी website पर 100 Facebook likes के लिए कीमतें $12.99 से शुरू होती हैं और ये केवल 30-दिन की ही money-back गारंटी देते है यदि आपको अपने order में कोई भी समस्या आती है (30 दिनों के भीतर) तो वे आपके पैसे वापस कर देंगे। लेकिन आपको कोई ग्राहक सहायता नहीं मिलती है। वैसे आप उनसे उनके email support से भी संपर्क कर सकते हैं मगर वे उसका answer देने में बहुत ही देरी करते है। आपको उन्हें email करना होगा और उनके उत्तर की प्रतीक्षा करनी होगी।
30. BuzzVoice
BuzzVoice लगभग सभी प्रकार की Social media marketing services प्रदान करता है। यदि आप Instagram, Facebook, YouTube, या SoundCloud जैसी services के लिए अपने प्रचार का विस्तार करना चाहते हैं, तो BuzzVoice आपके लिए है। वे यह भी दावा करते हैं कि वे likes और followers प्रदान करते हैं जो वास्तविक जैसे दीखते है, जिसका अर्थ है कि वे नकली likes और followers प्रदान कर रहे हैं। अफसोस की बात है कि नकली likes और followers वास्तविक followers की तुलना में बहुत कम कुशल हैं। 100 Facebook likes की कीमत $1.97 है। Followers और likes असली लोगों की तरह भी नहीं दिखते। इसलिए, हम BuzzVoice का उपयोग करने की सलाह आपको नहीं देंगे ।
31. BuyRealMarketing
BuyRealMarketing एक दूसरी social media कंपनी है जो की Facebook, YouTube, Instagram जैसे social media networks पर growth सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के पास मासिक प्लान भी हैं। 100 Facebook likes की कीमत $7 है। उनके पास कोई लाइव ग्राहक सेवा केंद्र नहीं है, आप इनकी website के निचले भाग में उनके "Contact Us" में जाकर इनसे संपर्क कर सकते है । इसलिए यदि आपको अपने order के दौरान कोई समस्या आती है, तो आपको उनका "Contact Us" फ़ॉर्म भरना होगा और उनके उत्तर देने तक की प्रतीक्षा करनी होगी। हालांकि, हम BuyRealMarketing द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को recommend नहीं करेंगे। आप बेहतर सेवाओं और उच्च गुणवत्ता वाले likes और followers के लिए अन्य किसी बेहतर company को चुन सकते
32. TryViews
TryViews एक नई social media website है जो की आमतौर पर सभी प्रकार की सोशल मीडिया growth सेवाएं प्रदान करती है। हमने उनकी सेवा की गुणवत्ता की जांच करने के लिए उनसे 500 Facebook likes $6.08 में ख़रीदे थे लेकिन हमें केवल 428 likes ही मिले थे। हमने उन्हें बहुत सारे email भेजे क्योंकि उनके पास live chat का option नहीं था, उन्होंने हमारे किसी भी ईमेल का जवाब नहीं दिया, लेकिन हमारे ईमेल पर उनके marketing के emails लगातार आ रहे थे । Website में कुछ नकली Online reviews भी शामिल हैं इसलिए बेहतर होगा की आप इनसे दूर ही रहें। यह Website विश्वसनीय नहीं है इसलिए आप दूसरी services companies जैसे की QQSumo, FollowersZeal को चुन सकते है।
33. BestCheapLikes
BestCheapLikes Singapore में स्थित एक कंपनी है, और 2013 से Instagram, Facebook, Twitter, YouTube और अन्य सोशल मीडिया साइटों के लिए सेवाएं प्रदान कर रही है। BestCheapLikes के पास उनकी सेवाओं पर money-back गारंटी है जो की केवल 60 दिनों के लिए वैध है। Facebook likes order करने के लिए ग्राहक को अपने Facebook के पोस्ट URL को देकर अपना order कर सकते हैं और PayPal का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं। Facebook likes के लिए न्यूनतम पैकेज 500 likes जो की $17 से शुरू होता है। हम उन्हें कुछ प्रश्न भेजते हैं, लेकिन उन्होंने हमारे किसी भी प्रश्नो का उत्तर नहीं दिया । हमें समझ में नहीं आया कि अगर वे प्रश्नो का जवाब नहीं देना चाहते हैं तो वें अपनी website पर लाइव चैट समर्थन को देने का क्या मतलब है।
34. Instant Famous
Instant Famous एक Canadian कंपनी है जिसे 2013 में शुरू किया गया था। वे Facebook, Twitter, Instagram इत्यादि जैसी सोशल मीडिया सेवाएं प्रदान करते हैं। ऑर्डर करते समय ग्राहकों को अपनी कुछ जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी। आप उन्हें डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और PayPal जैसे प्रमुख payment gateways से भुगतान कर सकते हैं। वे सुरक्षित तरीकों का उपयोग करने का दावा करते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान नहीं करते हैं। 500 Facebook likes की कीमत 17.83 डॉलर है। यह बेहतर होगा यदि वे अपनी प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी दें।
35. FlyMeSocial
FlyMeSocial एक अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी है जो Facebook, Instagram, TikTok और YouTube के लिए बूस्टिंग सेवाएं प्रदान करती है। दावा करती है कि उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं बिलकुल असली है, लेकिन आपको उनके ग्राहक सहायता से संपर्क करने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है क्योकि Website पर कोई भी ग्राहक सहायता केंद्र का विकल्प उपलब्ध नहीं है। आप उन्हें केवल उनके "Contact Us" पृष्ठ पर एक जाकर उन्हें सन्देश भेज सकते हैं जो website में नीचे की तरफ दाईं ओर है। 100 Facebook likes की कीमत $1.85 है। Facebook likes की कीमत थोड़ी कम है लेकिन इनकी गुणवत्ता इतनी अच्छी नहीं है। अगर आप अपने Facebook posts को अच्छी क्वालिटी के लाइक्स के साथ बढ़ाना चाहते हैं तो हम FlyMeSocial का सुझाव नहीं देंगे।
36. iBuyfans
iBuyFans एक अमेरिकी social media marketing कंपनी है जो की Facebook, LinkedIn, Twitter, और YouTube जैसी सेवाएं प्रदान करती है। आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए उनके पास एक प्रशिक्षित, ग्राहक सेवा केंद्र team है। यदि आप उनकी सेवाओं से खुश नहीं हैं, तो उनके पास मनी-बैक गारंटी की सुविधा भी उपलब्ध है। iBuyfans.com USA सहित दुनिया भर में भी अपनी services प्रदान करता है। उनके पास live chat support का option तो है लेकिन हमने उनसे सवाल पूछे थे लेकिन उन्होंने हमारे एक भी प्रश्नो का जवाब नहीं दिया। आप इनकी website से $4 में 100 Facebook Facebook post likes खरीद सकते हैं।
37. RedSocial
RedSocial एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी है जो की online growth services के लिए जानी जाती हैं। कंपनी 2011 से Facebook, Instagram, Twitter, YouTube, और SoundCloud के लिए सोशल मीडिया सेवाएं प्रदान कर रही है। उनके 100 Facebook likes की कीमत $3 है जो बहुत अधिक नहीं है, इसलिए हमने गुणवत्ता की जांच के लिए उनसे 100 Facebook likes खरीदे लेकिन हम बेहद निराश थे। हमारे द्वारा ऑर्डर किए गए सभी likes एक घंटे के भीतर गिर जाते हैं और वे सभी 3 घंटे के भीतर हमारे पोस्ट से गायब हो गए थे। अपने खोए हुए likes की जानकारी देने के लिए, हमने उन्हें कई email भी भेजे लेकिन उन्होंने अभी तक हमारे किसी भी email का जवाब नहीं दिया। RedSocial का प्रयोग न करें, इनसे दूर ही रहें।
Comments (0)