घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
आज के दिन हर कोई चाहता है Online पैसे कमाना इसीलिए लोग Google में ये search करते ही रहते है की “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए“? "Google से पैसे कमाए" और "Internet से पैसे कैसे कमाए" इत्यादि। हर किसी को आजकल पैसा चाहिए ताकि वो अपनी सब जरूरतों को पूरा कर सके। उम्र के साथ साथ उनके ऊपर एक जिम्मेदारी भी आ जाती है अगर आप भी Online पैसे कमाने के तरीके जान लेते है तो आपकी फिर चांदी ही चांदी है।
आजकल लोग बहुत सारे तरीको से पैसे कमाते है जैसे की कोई Job करता है या फिर कोई खुद का एक Business start करता है। तो आप अब यह सोच रहे होंगे की How to make money Online? तो क्या सच में ऐसा संभव है या फिर हम ये मजाक कर रहे है।
वैसे हम आपको यह बता दे की हम कोई मजाक नहीं कर रहे है आप चाहे तो Online आसानी से पैसे कमा सकते है। दुनिया भर में ऐसे लाखो लोग है जो की online पैसा कमा रहे है और न तो उनको अपने घर से बाहर जाना पड़ता है और न ही उनको किसी boss के under काम करना पड़ता है मगर इसके लिए आपके अंदर कोई प्रतिभा भी होनी चाहिए। भगवान ने हर किसी को कोई न कोई प्रतिभा जरूर दी है बस जरुरत है तो सिर्फ उसे इस्तेमाल करने की। आपके पास जो प्रतिभा है आप उसी के जरिये बहुत ही आसानी से Online पैसे कमा सकते है बस जरुरत है तो सिर्फ उसे पहचानने की।
घर बैठे कैसे Online पैसे कमाए ?
कोई इंसान Writing (लिखने) में अच्छा होता है तो कोई Singing में। सबके पास अलग अलग Talent होता है। हम दूसरे लोगो से वो चीज़ सीखते है जो की हममे नहीं होती। उसी तरह आप talent की मदद से Online बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है और ये कोई गलत बात नहीं है। तो आज हम अपने इस article में बताएंगे की किस तरह से आप Online पैसा कमा सकते है। मगर आगे बढ़ने से पहले एक बात बता देना चाहूंगा की ये कोई झूठ नहीं है क्योंकि हम और हमारे साथ बहुत सारे लोग ऐसे है जो की Internet के जरिये बड़ी ही आसानी से Online पैसा कमा सकते है जिससे की सभी अपनी जरूरतों को बड़ी ही आसानी से पूरा कर सके।
Online पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या चाहिए ?
यदि आप really Online पैसा कमाना चाहते है तो आप नीचे दी गई कुछ चीज़ो का होना बहुत जरूरी है।
1. एक Computer/Laptop या फिर एक Smartphone
2. एक अच्छा Internet Connection
3. थोड़ा Patience
4. Genuine और Scam जानकारी
1. Blogging के जरिये पैसा कमाना
Internet से अगर पैसे कमाने की बात आती है तो Blogging सबसे पहले आता है क्योंकि आसान तरीका है पैसे कमाने का। Blogging के लिए भी 2 चीज़ो को होना जरुरी है।
- Expert in any Niche (किसी विशेष विषय में Special)
- Wrinting Skill (लिखने का कला)
ये दोनों चीज़ें बहुत ही जरुरी है अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते है। इन दोनों चीज़ो के बिना आपको Blogging के field में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पढ़ सकता है। आप अगर किसी चीज़ में expert है चाहे वो Cooking हो या फिर Technology. आपको कोई नया Content लिखने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आप अपने readers को सवालों का जबाव भी दे पाएंगे।
हमेशा वो करे जिसमे की आपका Interest हो। उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपका Interest और knowledge Technology में है और आप Sports के ऊपर एक blog बनाते है तो आप Blog तो शुरू कर लेंगे मगर आपको थोड़े दिनों बाद नए Content को ढूंढ़ने में परेशानी होगी औरअगर कोई Sports से related कोई सवाल आपके ब्लॉग में कोई पूछता है तो आप उसका जबाव भी नहीं दे पाएंगे।
वैसे Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है मगर आज हम आपको best 3 तरीको के बारे में बताएँगे जिससे की आप Blogging के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Advertising: आजकल बहुत सी online advertising companies है जिनके ads आप अपने ब्लॉग के अंदर देकर पैसे कमा सकते है। कुछ बहुत सी online popular advertising company Google Adsense, Propeller Ads, Media.net इत्यादि। तो हमें लगता है अब आपको पता चल गया होगा की Google से पैसे कैसे कमाए जाए।
Affiliate Marketing: Affiliate Marketing दुसरो के चीज़ो को sell करना होता है जिसके बदले में वो आपको Commission देते है। आप जब कोई Online बिकने वाला product sell करने में मदद करते है तो आपको commission देते है। आप e-commerce website Amazon, या Flipkart जैसी पर उनके product को sell करवा सकते है और अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। आप Advertising से affiliate marketing करके अच्छी खासी income कर सकते है।
Sponsored Post: आपका Blog जब थोड़ा popular हो जाता है तो बहुत सारी Company आपको उनके खुद के प्रॉडक्ट्सके review के लिए कहती है। Review के साथ साथ वो आपको इसके लिए अच्छा ख़ासा पैसा भी देते है। आपका blog जिस बारे में होगा आपको चीज़े भी उसी प्रकार से मिलेगी।
2. YouTube के जरिये पैसे कमाना :
आजकल YouTube के बारे में कोन नहीं जानता होगा मगर फिर भी हम आपको जानकारी के लिए बता देते है की यह world की 3rd most popular website है जहां पर हर रोज़ Millions of Views आते है। जिन लोगो को नहीं पता है उनको हम बता दे की YouTube एक बहुत ही अच्छा जरिया है पैसे कमाने का। Content को Text के जरिये लिखना Blogging कहलाता है और Video के जरिये बताना Vlogging.
इसमें भी आपको 2 चीज़ो में जानना होगा:
- Expert in any Niche (किसी विशेष विषय में Special)
- Presentation Skill
Presentation का मतलब है की आप खुद को दुसरो के सामने कैसे present करते है। इसके बोलने की कला और आपके expression का होना बहुत ही जरुरी है। Blogging से ज्यादा Vlogging में अधिक खर्चा होता है क्यूंकि आपको इसमें एक खुद का Camera होना चाहिए और उसका एक Stand, एक Mic, और Camera Stand इत्यादि।
YouTube से पैसे कैसे कमाए
Blogging की ही तरह Vlogging में भी मुख्य 3 तरीके से पैसे कमाए जाते है।
- Google AdSense: वैसे Google Adsense और Youtube दोनों ही Google के product है। आज कल सभी YouTubers इसी तरह से ही पैसे कमाते है। आप अपने YouTube account में कोई भी Video upload करने के बाद उसे Adsense से monetize करवा सकते है। इसके बारे में आपको Internet पर बहुत सारे Blogs और Video देखने को मिल जाएंगे।
- Sponsored Video: Vlogging में भी अगर आपका Channel बहुत popular है तो आपको इसमें बहुत सारे Companies के products को review करने का मौका मिल सकता है मगर इसके लिए आपके पास बहुत सारे Subscribers होने चाहिए। इसके जरिये भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
- Affiliate Marketing: आप अपने channel में किसी product का review करके उसका video डाल सकते है। इसके अलावा भी आप चाहे तो different products के reviews करके उनके Buy links को अपनी YouTube video के description box में डाल सकते है। अगर कोई user उस links से कुछ खरीदता है तो आपको इसके बदले में commission मिलेगा।
3. Online Tuition से पैसे कमाएं
आज कल Corona के इस समय में Offline classes की बजाय लोग Online classes ज्यादा prefered करते है। लोग किसी के घर या फिर किसी classroom में जाकर classes करने की बजाय घर से ही अपने mobile या Laptop पर classes शुरू कर सकते है। इससे कोई फर्क नहीं पढता है की आप कहा पर है। आज कल internet की दुनिया में आप घर पर बैठे हुए दुनिया के किसी भी जगह के लोगो को classes करवा सकते है और इसके बदले में वे आपको आपकी fees देंगे। अब ये जरुरी नहीं है की आप जिसको पढ़ाना चाहते है उसका घर आपके घर या classroom से नजदीक हो। और इसके लिए माँ तो आपको अपने घर से बाहर जाना पड़ेगा। आप Zoom, या फिर Google Duo की मदद से कही से भी Online Classes से सकते है।
4. अपनी Skills के जरिये पैसे कमाना
यहाँ पर skills का मतलब है की कोई InternetOnline based skills जैसे की Coding, SEO, Web Designing, logo Designing इत्यादि। दिन प्रतिदिन Internet marketing बढ़ रही है जिस कारण लोग अपने Online Businesses को बढ़ाने के लिए experts ढूंढ़ते है जो की उनका ये काम कर सके। आप चाहे तो किसी business owner की Website बना कर उन्हें दे सकते है या फिर उनके website की SEO करके उन्हें दे सकते है जिससे की उनकी website Google पर rank कर सके और उनका Business बढ़ सके।
आप अगर ऐसे काम में माहिर है तो घर पर बैठे ही अपने Laptop या Computer से काम करके पैसे कमा सकते है। जिसके लिए Fiverr, Freelaner जैसे platforms available है।
5. Online सामान बेचकर पैसे कमाना
ये तरीका बहुत ही आसान है। आप Online websites जैसे की Amazon, Flipkart, eBay, Olx जैसे websites पर अपने सामान को बेच सकते है और इनसे बहुत सारा पैसा कमा सकते है। आप अपनी 2nd चीज़ो को Olx.in website पर डाल सकते है photos के साथ जिससे की जिसको उस सामान की जरुरत होगी वो आपको Contact कर लेगा। आज कल लोग Online पर 2nd used की हुई चीज़ो को भी खरीदते है। ऐसा हो सकता है की जो चीज़ें आपके लिए जरूरी नहीं है वो चीज़ें किसी ओर के लिए जरूर हो।
वैसे आपको Amazon, Flipkart पर खुद का सामान बेचना पढ़ेगा अगर आपका कोई छोटा Business है तो। और इसके लिए आपको थोड़ी बहुत Marketing भी करनी पड़ेगी क्योंकि आप ही के जैसे बहुत से लोगो ने उसी सामान को Amazon और Flipkart पर आपसे पहले दे रखा होगा इसीलिए आपको थोड़ी marketing करनी होगी जिससे की आपका product इन platform के search result में सामने आए। आपको दूसरे seller को study करना होगा की वो अपने products के बारे में कैसे लिखते है और केसा price रखते है। आप इस काम में चाहें तो अपने relatives या फिर अपने friends की भी सहायता ले सकते है जिन्होंने पहले से Amazon, Flipkart पर business किया हुआ हो। आप हमेशा केवल trusted websites पर ही register करे और अपने सामान या products को record करके उसमे डालें। आपको एक और चीज़ का ध्यान रखना होगा जो है price tag. आप हमेशा वही price रखे अपने product की जो की reasonable हो और कोई भी उसे खरीद सके।
6. Fiverr पे Freelancing करके पैसे कमाना
जैसा की हमने पहले भी बताया था की आप Fiverr पे अपना account create करके दुसरो को अपनी services देकर भी पैसे कमा सकते है। आप fiverr.com पे register करने के बाद कोई भी Gig create कर सकते है और उस Gig का एक price set कर सकते है। सबसे कम price $5 से शुरू होती है और आप अपने experience के हिसाब से इसका दाम दे सकते है। जब कोई user Gig के द्वारा आपकी कोई services लेता है तो Fiverr उसमे से 20% खुद रख लेता है और बाकी का आपको दे देता है। Fiverr पर काम करना आसान है बस इसमें आपको थोड़ा समय देना होगा। आज कल बहुत सारे लोग Fiverr पर freelancing करके भी बहुत सारा पैसा कमा रहे है।
7. Affiliate Marketing (Details)
हमने पहले ही इस बारे में आप लोगो को बताया हुआ है तो आइये अब इसके बारे में थोड़ा details में जान लें। हर कोई अपने बिज़नेस को grow नहीं कर पाता इसीलिए कुछ affiliate marketing को चुनते है। मान लेते है की आपकी कोई Electronics की दुकान है मगर उसे आप sell नहीं कर पा रहे अच्छी तरह से तो ऐसे में आप किसी को बोलेंगे की अगर वो आपका कोई product sell करने में मदद करे तो आप उसे बदले में थोड़ा commision देंगे। बस इसी को ही affiliate marketing कहा जाता है।
इसमें आपकी कमाई बहुत है मगर यह उतना आसान भी नहीं है किसी चीज़ को बेचने के लिए सामने वाले को convence करना उतना भी आसान नहीं है। अगर आप के पास यह टैलेंट है तो आप इसमें बहुत आगे तक जा सकते है और काफी सारा पैसा कमा सकते है।
8. आप कैसे Affiliate Marketing शुरू कर सकते है ?
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको किसी तरह का कोई Investment नहीं करना। आप चाहे तो Flipkart, या फिर Amazon की affiliate program में हिस्सा ले सकते है। इनके affiliate program को join करने के बाद आपको हर एक product का एक affiliate link मिलेगा। आप उसे कही पर भी share कर सकते है। जब कोई भी user उस links से product खरीदेगा तो आपको इसके बदले में कुछ percentage मिलता है। आप चाहे तो ये link अपने खुद के blog बनाकर या Video, email के माध्यम से भी share कर सकते है।
9. Paid Online Surveys से पैसे कमाए
यह भी बहुत आसान और अच्छा तरीका है Online पैसे कमाने का। यह लोगो के बीच थोड़ा common है क्योंकि इसमें किसी को अपना दिमाग लगाने की जरुरत नहीं पड़ती बस आपको बताये हुए instructions को follow करना होता है। ऐसे tasks को complete करने पर आपको companies कुछ पैसे देती है।
आप अब ये सोच रहे होंगे की भला कोई इतने आसान से काम के लिए पैसे क्यूँ देगा तो इसका simple सा answer ये है की ये सारी Online surveys को मुख्य रूप से कुछ कम्पनिया चलाती है। ये surveys आमतौर पर प्रसिद्ध सेवाओं और उत्पादों के बारे में लोगो के opinion या views के लिए उन्हें Pay करती है।
कुछ कम्पनिया तो लोगो को try करने के लिए उनके Products और services free में देती है। अगर आप भी यह काम करना चाहते है तो आप भी किसी भरोसेमंद company में ही register करे।
आज कल online fraud companies बहुत ही बढ़ गई है तो आप सावधानी से इस काम को करे। आप किसी भी company के terms and conditions को अच्छी तरह से पढ़ ले और तभी ही उसे join करे अगर वह company ठीक है तो।
10. URL Shortener से पैसे कमाएं
URL Shortener का मतलब है की किसी भी URL को short करना। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की URL को भला short करने की क्या जरुरत है और इससे भला पैसे कैसे कमाया जा सकता है? वैसे आपका सोचना जायज़ है क्योंकि बड़े और लम्बे URL किसी को पसंद नहीं है और ऐसे में अगर आप किसी को कोई link share करना चाहते है तो आपको बड़े URL अच्छे नहीं लगेंगे और ऐसे में ही ये short URL काम में आते है।
आपने शायद Google shortner (Goo.gl) का नाम तो पहले सुना ही होगा जिसका इस्तेमाल URL को short करने के काम आता है मगर अब Google ने अपनी इस service को बंद करने का सोचा है। वैसे यह एक free service थी मगर आप अब इसकी जगह दूसरे Shortener link का इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे की आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
आपको इसके लिए बड़े बड़े links जिन्हे की आप share करना चाहते है उन्हें इन Shortener websites से short कर सकते है और आप जब इन्हे किसी के साथ share करते है तो Visitor इस link को open करता है और उसे पहले एक ad दिखाई देगा और इसके बाद वो main website में enter करेगा। अब आपको इस Ads को देखने के पैसे मिलते है।
Online ऐसे बहुत सारे URL Shortner Website available है मगर उनमे से बहुत सारी Fake है और ज्यादातर websites बहुत ही कम payout देती है तो इसीलिए हमने एक best websites की एक List तैयार की है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है।
1. Stdurl.com
2. Ouo.io
3. Shrinkearn
4. clkim.com
5. shorte.st
इन websites को बहुत सारे लोग use करते है मगर आप हमसे पूछे तो हम आपको पहली website (Stdurl.com) ही recommend करेंगे। इस website का user interface बहुत बढ़िया है और आपको इसमें $2 पर Payout मिल जाएगा और इसमें ज्यादा ads भी नहीं होते जो की users को ज्यादा Irritate करे।
वैसे आपको इन सभी website में Ads को View करने के ही पैसे मिलते है और अगर आप इसे किसी को recommend करते है अपनी link से और user आपके link से register करता है तो भी आपको इसके लिए कुछ commision मिलता है।
11. Mobile के जरिये पैसे कमाना
जरुरी नहीं है की आजकल पैसे कमाने के लिए हर किसी के पास computer या Laptop हो इसीलिए Mobile ही अब एक ऐसा जरिया है पैसे को कमाने का। हमे उम्मीद है की आजकल Smartphone सभी के पास होगा। आप भी अगर mobile से घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते है तो एक बार पैसे कमाने वाले Apps की lists को जरूर check करले।
यहाँ पर हमने कुछ ऐसे Apps की list दी है जिनकी मदद से आप mobile से ही अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है और ना ही इसके लिए आपको ना तो अच्छे खासे Mobile की जरुरत है। बस जरुरत है तो आपको इंटरनेट की। अगर आप Applications के rules को अच्छी तरह से follow करते है तो आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
क्या online पैसे कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत पड़ती है?
इसका जबाव हां भी है और ना भी। इसमें कुछ ऐसे जरिये है जिसमें की आपको पहले Online पैसे देने की जरुरत पड़ती है और वही कुछ ऐसे तरीके है भी पैसा नहीं देना पड़ता। आप free में भी Online पैसे कमा सकते है।
तो Online से हम कितने पैसे कमा सकते है?
इस Question का कोई simple सा Answer नहीं है। आप Online से कितने पैसे कमा सकते है ये बात आपके काम पर और आप पर निर्भर करता है क्यूंकि ये बात तो हम सभी जानते है की आप जितना अधिक मेहनत करेंगे उतनी ही आपको उसकी कीमत मिलेगी। वैसे आपका काम करने का तरीका और आपका experience भी काफी मायने रखता है।
आपको एक बात समझ लेनी चाहिए की Online पैसे कमाने में कोई limit नहीं है मगर सभी तरीके हर किसी के लिए नहीं होते है तो इसीलिए वही तरीके देखे विषय में आपको जानकारी हो और यह भी देखे की आप उसमे लोगो को कुछ नया सीखा सकते है।
Online पैसे कैसे कमाए?
तो हमे उम्मीद है की आपको हमारा यह article Online पैसे कैसे कमाया जाए पसंद आया होगा और आपको Internet से पैसे कमाने से संबधित जानकारी मिल गई होगी। हम आगे भीब इसी तरह के तरीके के बारे में update करते रहेंगे Online पैसे कमा सकते है। आप चाहे तो हमारे इस page को Bookmark कर सकते है।
आपको अगर यह article पसंद आया है या फिर कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इस post को अपने Facebook, Twitter या अन्य Social media platform पर share कर सकते है। आप अपने विचार हमे comments के माध्यम से जरूर बताये ताकि हमे भी कुछ नया सीखने को मिल सके।
Comments (0)